उज्जैन। प्रेमी और उसके परिवार ने शादी से इंकार किया तो युवती ने फांसी लगा ली। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। आगर रोड ग्राम घोंसला रहने वाली राखी पिता संतोष 18 वर्ष को परिजन शनिवार शाम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया था। परिजनों ने घर की छत पर रस्सी के फंदे से फांसी लगाना बताया था। परिजनों के अनुसार राखी की सगाई रतलाम के युवक से की थी। लेकिन राखी ने अपने भाई को बताया था कि वह पड़ोस में रहने वाले युवक से शादी करना चाहती है। उससे प्रेम प्रसंग चल रहा है। राखी के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक अर्जुन और उसके परिजनों को बुलाकर शादी की चर्चा की। लेकिन अर्जुन और उसके परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। इस बात के चलते राखी ने आत्मघाती कदम उठाया है।अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम किया है।