माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। बीती रात एक हम्माल की लाश पुलिस ने बरामद की जिसकी शिनाख्त आज सुबह हुई है। चालक ने भी जहर खाकर आत्महत्या की है। दोनों का आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि कृषि उपज मंडी के समीप फल मंडी के गेट पर एक 35 वर्षीय व्यक्ति की लाश बरामद की गई थी। जिसकी शिनाख्त नितेश पिता प्रकाश जायसवाल निवासी शिवशक्ति नगर के रूप में हुई है। मृतक फल और सब्जी मंडी में हम्माली का काम करता था और शराब पीने का आदी था। मृतक के तीन बच्चे हैं। संभवत: शराब अधिक पीने और गिरने से उसकी मौत हुई है। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण सामने आ पाएगा। एक अन्य मामले में तराना के रहने वाले अर्जुन पिता शिवलाल सोलंकी को परिजन जहर खाने के बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक अर्जुन डम्पर चालक था। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है इसकी जानकारी जांच के बाद सामने आएगी।