उज्जैन। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार निगम टीम अवैध पशु बाड़ो को तोडऩे की कार्यवाही कर रही है। जिस क्रम में आज निगम ने शहर के 5 बाड़ों पर कार्यवाही को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि आवारा मवेशियों के विचरण से हो रही दुर्घटना एवं समस्या से निदान हेतु निगम द्वारा आरंभ की गई पशु बाड़े हटाये जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। मंगलवार को निगम अमले द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर के विभिन्न क्षैत्रो में कार्यवाही करते हुए 5 पशु बाड़ो को हटाया गया। की गई कार्यवाही अन्तर्गत बालाजी परिसर स्थित कमल यादव का बाड़ा, कृष्णा परिसर, इस्कान मंदिर के पिछे प्रेम पटले एवं आशु डागर का बाड़ा तथा नारायण पुरा क्षैत्र से पशु बाड़े हटाये गये। जनहित को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

आवश्यकता है निरंतर कार्रवाई की
कई बार प्रशासन द्वारा कुछ दिनों तक सजगता से कार्रवाई की जाती है बाद में उक्त कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। प्रशासन और निगम को आवश्यकता है कि जो सख्त हिदायत अभी पशु मालिकों को अभी दी जा रही है यहीं कार्रवाई अगर निरंतर चले तो ही काम की है अन्यथा सब प्रयास व्यर्थ है।
कई पशु मालिकों ने भेज दिए पशुओं को शहर के बाहर
शहर में विचरण करती हुई गौ माताओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा कार्रवाई की बात को लेकर पशु मालिकों की चिंता बढ़ा दी। जिसका सीधा उदाहरण देखने को यह मिला कि कई पशु मालिकों ने अपने पशुओं को शहर के बाहर भेज दिया जिससे गौ माताओं को रखने में दिक्कतो का सामना ना करना पडे और पशु मालिक भी प्रशासन की कार्रवाई से बचे रहे।