Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

बेली डांस करती नजर आयी नोरा

अभिनेत्री नोरा फतेही इंस्टाग्राम पर छायी हुई हैं। नोरा के इंस्टाग्राम पर 1.4 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने इस पल को साझा करते हुए माना कि उनकी जिंदगी बदल गई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह एक बेली डांस करती हुई नजर आ रही हैं। नोरा ने लिखा, “इस थ्रोबैक वीडियो के साथ 1.4 करोड़ फॉलोअर्स होने की खुशी मना रही हूं, जिसने हमेशा के लिए मेरी जिंदगी बदल दी। मिस इंडिया अवार्डस 2018 बेंगलुरू में मैंने इंप्रोमेप्टू सोलो परफार्मेस किया था, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ और ‘दिलबर’ गीत में काम करने का मौका मिला। उन्होंने साथ ही कहा, “मैंने अपने सोलो परफार्मेस की तैयारी नहीं की थी, मैंने स्पाट पर ही किया, मैंने सिर्फ संगीत को महसूस करते हुए किया। किस्मत से दिलबर वीडियो में मैंने वही ड्रेस पहनी थी।। 1.4 करोड़ के लिए धन्यवाद।” बॉलीवुड में काफी कम समय में सबसे अच्छी डांसर के रूप में उभरी नोरा ने ‘मनोहरि’, ‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’, ‘कमरिया’ और ‘गर्मी’ सांग में आइटम डॉस करके अपनी अलग जगह बनायी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: