अब तक की गिनती में ट्रम्प को 213 और बाइडेन को 210 इलेक्टर्स वोट मिले
वाशिंगटन। अमेरिकी चुनाव में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है। शुरुआती दौर में जो बाइडेन ने बढ़त हासिल की थी लेकिन धीरे-धीरे रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त हासिल कर ली है। अब 213 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में हैं, जबकि जो बाइडेन के खाते में 210 इलेक्टोरल वोट हैं। खास बात है कि फ्लोरिडा में ट्रम्प जीत गए हैं। कहा जाता है कि इस स्विंग स्टेट में जो जीतता है वही व्हाइट हाउस पहुंचता है। 100 साल का इतिहास यही कहता है। आयोवा में बाइडेन आगे हैं। इस बीच ट्रंप और बाइडेन के बीच ट्वीट वॉर शुरू हो गया है। इस बीच बिडेन ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जहां अभी हम खड़े हैं, उससे काफी खुश हूं। विस्कॉन्सिन और मिशिगन से मिल रही खबरें अच्छा फील करा रही हैं। जब तक हर बैलट की गिनती नहीं हो जाती, तब तक चुनाव खत्म नहीं होगा।
वहीं ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘हम ऊंचाई पर जा रहे हैं, लेकिन वे जनमत पर डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसा किसी हालत में नहीं होने देंगे। एक बार जब मतदान खत्म हो गया तो कोई वोट नहीं डाल सकता।Ó ट्रम्प ने यह भी कहा कि वे भी लोगों को संबोधित करेंगे।