उज्जैन। ठंड की शुरुआत होने से पहले ही शहर में गर्म कपड़ों का कारोबार करने के लिए तिब्बती व्यापारी अपनी आमद दे देते हैं। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते अब तक तिब्बती बाजार नहीं लग पाया है।
आगर रोड स्थित चरक भवन के समीप नंदन वन परिसर में ठंड की शुरुआत होने से पहले ही तिब्बती बाजार लगना शुरू हो जाता है। इस बार अब तक तिब्बती कारोबारी शहर में नहीं पहुंचे हैं। नवंबर माह के प्रथम दिन से ही ठंड की शुरुआत हो चुकी है। प्रतिदिन रात का न्यूनतम तापमान गिर रहा है। अधिकतम तापमान भी कम हो चुका है। तिब्बती बाजार नहीं लगने से लोग अब शॉपिंग मॉल और दुकानों पर गर्म कपड़ों की खरीदी के लिए पहुंचने लगे हैं। शहर में लगने वाला तिब्बती बाजार गर्म कपड़ों के मामले में लोगों के लिए काफी विश्वसनीय बाजार बनकर पिछले कुछ सालों से सामने आया है। पूर्व में यह बाजार क्षीरसागर क्षेत्र में लगाया जाता था। लेकिन लोगों में बढ़ती विश्वसनीयता के चलते बाजार का स्वरूप बड़ा होता चला गया और आगर रोड स्थित परिसर में बड़े स्तर पर तिब्बती कारोबारी पहुंचने लगे। यहां 100 से अधिक दुकानें प्रतिवर्ष लगाई जा रही थी। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार तिब्बती कारोबारियों ने भी शहर का रूख नहीं किया है।