भोपाल। फ्रांस से उठे कार्टून विवाद के बाद पिछले दिनों राजधानी के इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन आयोजित कर नियमभंग करने वाले भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ प्रशासन के तेवर अब और कड़े हो गए हैं। एक दिन पहले ही पुलिस ने आरिफ मसूद समेत 7 के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसके अगले ही दिन प्रशासन ने खानू गांव स्थित बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में निर्मित बिल्डिंगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां विधायक आरिफ मसूद का कॉलेज भी बना हुआ है। इन निर्माणों के बड़े तालाब के 50 मीटर के दायरे में यानी कैचमेंट एरिया में आने के कारण यह कार्रवाई की जा रही है।