पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर लेगी रिमांड पर
बुधवार तड़के साईंधाम कॉलोनी में रहने वाली निजी अस्पताल की नर्स पर लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले मुकेश शर्मा ने चरित्र शंका की आशंका में तेजाब डालकर नर्स को बुरी तरह जला दिया था। पिता झुलसी पुत्री को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। नर्स की हालत गंभीर बनी हुई थी। मजिस्ट्रियल बयान दर्ज कर मुकेश की तलाश शुरू की गई थी। नीलगंगा पुुलिस ने मुकेश को देर शाम हिरासत में लिया है। वह ग्राम रतनाखेड़ी का रहनेे वाला है और दूध का काम करता है। नर्स भी उसी गांव की रहने वाली है पति से तलाक होने के बाद पिछले 13 सालों से वह मुकेश के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। फिलहाल पुलिस मुकेश से पूछताछ कर रही है जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।