माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए नाबालिग का दो बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

पटेल नगर में रहने वाला अनूप पिता सुनील शर्मा आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर अंकपात मार्ग से होता हुआ 16 सागर की ओर गया था। इस दौरान मोबाइल पर फोन आने पर वह बात कर रहा था। पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसका मोबाइल झपटा और भाग निकले। अनूप ने शोर मचाया लेकिन सुबह का समय होने पर बदमाश आसानी से भागने में सफल हो गए। मामले में पुलिस को जानकारी दी गई। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।