Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

गलत जानकारी देकर टेण्डर हासिल करने पर एफआईआर टर्मिनेशन की कार्यवाही

उज्जैन। सीईओ उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड जितेन्द्रसिंह चौहान द्वारा बताया गया है कि उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मेसर्स प्रीसाईश ऑटोमेशन, जोधपुर राजस्थान के विरूद्ध गलत जानकारी देकर टेण्डर हासिल करने के सम्बन्ध में माधवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा व्हीकल ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम हेतु अगस्त 2017 में निविदा विज्ञप्ति जारी की थी। निविदा प्रक्रिया उपरांत मेसर्स प्रीसाईश ऑटोमेशन जोधपुर को कार्यादेश जारी किया गया था।

बाद में एक शिकायत की जाँच के दौरान मेसर्स प्रीसाईश ऑटोमेशन द्वारा निविदा अंतर्गत प्रस्तुत किये गये दस्तावेजों के क्रॉस वेरीफिकेशन उपरांत यह पाया गया कि उनके द्वारा कार्यानुभव के रूप में एक फर्म का प्रस्तुत किया गया कार्यादेश फर्जी है। इस सम्बन्ध में मेसर्स प्रीसाईश ऑटोमेशन को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगे जाने पर उनके द्वारा कोई समाधानकारक उत्तर नहीं दिया।

अतः निविदा शर्तों के उल्लंघन करने के कारण उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मेसर्स प्रीसाईश ऑटोमेशन  को टर्मिनेट किया गया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत परफोरमेंस सिक्यूरिटी की राशि राजसात की कार्यवाही की गई तथा गलत जानकारी देकर टेण्डर हासिल करने के कारण पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

%d bloggers like this: