उज्जैन। दो बाइक के बीच हुई भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए थे। उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान एक की मौत हो गई, दो घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
कायथा थाना पुलिस ने बताया कि बीती शाम कायथा मक्सी मार्ग पर साईं श्री पेट्रोल पंप के पास आमने सामने दो बाइक के बीच भिड़ंत हो गई थी। 3 लोगों के घायल होने पर उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां लखन पिता अंबाराम 30 वर्ष निवासी ग्राम पिपलिया की मौत हो गई। दुर्घटना में दूसरी बाइक पर सवार रामचंद्र केसाजी और उसका भाई गोवर्धन निवासी ग्राम कनारदी तराना घायल हुए हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बाइक सवार मृतक मक्सी से कायथा की ओर आ रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर सवार घायल उज्जैन से अपने गांव तराना की ओर लौट रहे थे। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में घटनास्थल का जायजा लेकर परिजनों के बयान पर विवेचना शुरू की जाएगी।