माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
सुदामानगर बनखंडी हनुमान मंदिर के पीछे मिल परिसर में बने खुले कुए को ढंकने का काम नगर निगम द्वारा शुरू कर दिया गया है। पिछले दिनों निगम के सफाईकर्मी ने कुए में कूदकर अपनी जान दे दी थी।
नगर निगम द्वारा शुक्रवार को बनखंडी हनुमान मंदिर के पीछे स्थित कुए पर जाली लगाने का काम शुरू किया है। काम की शुरुआत से पहले नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि 10 अक्टूबर को सुदामानगर और विनोद मिल की चाल में सफाई का काम करने वाले निगम कर्मचारी राजेश गौसर ने कुए में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में निगम के दरोगा और जमादार पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर दरोगा और जमादार पर प्रकरण दर्ज किया है। वहीं नगर निगम ने कुए पर जाली लगाकर उसे ढंकने की शुरुआत कर दी है। इससे पूर्व भी सुदामानगर में खुली बावड़ी को एक घटनाक्रम के बाद नगर निगम ने ढंकने का काम किया था। शहर में कई ऐसे कुए-बावड़ी हैं जो वर्षों से खुले पड़े हैं और उनमें लोगों के गिरने और कूदने की अनेक घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।