देवासगेट पुलिस ने प्राणघातक और शासकीय कार्य में बाधा का दर्ज किया प्रकरण
उज्जैन। रेलवे बिजली पॉवर कार्यालय में टेक्नीशियन पर चाकू से हमला करने वाले बदमाश को जीआरपी ने कुछ घंटों बाद ही पकड़ लिया जिसे देवासगेट थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि फ्रीगंज ब्रिज के नीचे कुष्ट बस्ती के समीप रेलवे कालोनी में रेलवे का सीनियर बिजली इंजीनियर पॉवर आफिस में टेक्निशियन कमलेश पिता बुद्धूराम मीणा 30 वर्ष ड्युटी पर था। जिस पर शुक्रवार-शनिवार 1.30 बजे एक बदमाश ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया था। कमलेश ने उससे बिना पूछे कार्यालय में आने का कारण पूछा था। जिसके बाद बदमाश ने गाली गलौच कर चाकू से वार कर दिया था। हमले के बाद बदमाश भाग निकला। घटना की जानकारी के बाद आरपीएफ निरीक्षक नवीन उपाध्याय मौके पर पहुंचे थे। टेक्नीशियन के घायल होने पर जीआरपी को सूचना दी गई। जीआरपी की टीम ने टेक्निशियन को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचा कर बदमाश की तलाश शुरु की। रात में ही हमलावर को पकड़ लिया गया। टीआई दिनेश भोजक ने बताया कि हिरासत में लिये गये आरोपी का नाम रॉबिन पिता शरद जायसवाल निवासी 19 वर्ष निवासी आगररोड मकोडियाआम सामने आया है। जिसके पास से चाकू बरामद किया गया है। पॉवर आफिस देवासगेट थाने की सीमा में होने पर जीआरपी थाने में जीरो पर मामला दर्ज कर आरोपी को देवासगेट पुलिस को सौंपा है। जहां पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा की धारा 353, जानलेवा हमले की धारा 307, गाल गौलच, जान से मारने की धमकी देने पर 294, 323, 506 में मामला दर्ज किया है। घायल टेक्निशियन का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। जीआरपी टीआई के अनुसार हमलावर नशे का आदी है, संभवत: चोरी की नियत से आफिस में घुसा था।