मुंबई। समूचे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में `मिशन बिगिन एगेन’ के तहत होटल और लॉज को फिर से खोलने का फैसला किया गया है. इस संदर्भ में सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार आगामी 8 जुलाई से होटल और लॉज फिर से काम करना शुरू कर देंगे. हालांकि अभी सरकार की तरफ से इन्हें सिर्फ 33 फीसदी क्षमता के साथ काम करने की छूट मिली है. यानी ये होटल अपने यहां कुल खाली कमरे या बेड में 33 फीसदी को ही विजिटर्स को दे सकेंगे. ये फैसला सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर लिया गया है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन-5 में अब हॉटस्पॉट एरिया को छोड़कर होटल और लॉज जैसी सुविधाएं शुरू की जा सकती हैं. लेकिन होटल मालिकों को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पूरा खयाल रखना होगा.