नई दिल्ली । कोरोना वायरस कोविड-19महामारी और सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बीच दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की वार्षिक तीर्थ यात्रा के सफल और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक की गयी है। बैठक में अमरनाथ तीथयात्रा के सफल और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के बीच तालमेल के साथ काम करने की जरूरत पर बल दिया गया।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने रात एक बयान में बताया कि उप राज्यपाल के सलाहकार आर आर भटनागर और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बाबा बफार्नी के दर्शन किये और तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सलाहकार और डीजीपी ने पहले अमरनाथ गुफा के दर्शन किये और इसके बाद बालताल आधार शिविर में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कई वरिष्ठ सिविल, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।