उज्जैन। महिदपुर की रहने वाली नवविवाहिता कविता पति दीपक आंजना को परिजनों ने तबीयत बिगडऩे के बाद उपचार के लिए उज्जैन निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां आज उसकी मौत हो गई। मामले में माधवनगर थाना पुलिस ने मामला संदिग्ध मानकर मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच महिदपुर थाना पुलिस को सौंपी जाएगी। एसआई मालती गोयल के अनुसार कविता का उपचार दो दिन से निजी अस्पताल में चल रहा था।