माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब घर में छुपा कर रखने की सूचना पर सोमवार देर शाम पुलिस ने एक मकान पर दबिश दी। मौके से 2 लाख 33 हजार की शराब बरामद हो गई। एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है 4 की तलाश जारी है।
माकड़ोन थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि देर शाम ग्राम खेड़ा चितावलिया एक मकान में देशी शराब की अवैध पेटियों का जखीरा रखे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच दबिश दी गई। घर से देशी शराब की 66 पेटी बरामद हो गई। पुलिस ने रोडसिंह को हिरासत में लिया। पुलिस को देख उमराव सिंह, प्रेम सिंह, धीरज और बगदू सिंह फरार हो गए।
बरामद की गई शराब की कीमत 2 लाख 33 हजार सामने आई है। हिरासत में लिए गए रोड सिंह से पूछताछ की जा रही है। आज रोड सिंह को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वही फरार चार साथियों के साथ अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी।
20 क्वाटर देशी शराब के साथ पकड़ाया
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बदरखां बाबाजी रोड माता मंदिर के समीप से माखन पिता बाबूलाल सांसी 42 वर्ष को सूचना मिलने के बाद देशी शराब के 20 क्वाटर के साथ पकड़ा है। बरामद शराब की कीमत 1200 रुपए बताई गई है। पुलिस ने माखन के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया है।