उज्जैन। दीपोत्सव की तैयारियों में बाजार गुलजार नजर आ रहा है। मंगलवार शाम ट्रेजर बाजार के समीप सब्जी मार्केट में एक के बाद एक कई मोबाइल चोरी होने की वारदात सामने आई। कुछ लोगों ने थाने पहुंचकर मामले में शिकायती आवेदन दिए हैं।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ट्रेजर बाजार के समीप हाट बाजार लगा था जहां खरीददारी के लिए काफी लोग पहुंचे थे। भीड़ के बीच इस दौरान कुछ बदमाशों ने खरीददारी कर रहे लोगों की जेब से मोबाइल उड़ाने की वारदात को अंजाम दे दिया। एक के बाद एक कई लोगों के मोबाइल गायब होने से बाजार में हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। तीन से चार लोगों ने तत्काल थाने पहुंचकर अपने मोबाइल गायब होने की शिकायत आवेदन देकर दर्ज कराई। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिए थे वहीं बदमाशों की तलाश में एक टीम अलर्ट कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि करीब 8 से 10 मोबाइल बदमाशों ने चोरी किए हैं। मामले में टीआई ओपी अहिर का कहना था कि बाजार में हुई वारदात की जानकारी सामने आई है। शिकायती आवेदन पर जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात के पीछे रहे बदमाशों को पकड़ा जाएगा।