नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने बुधवार को कोरोना संक्रमण के 8,593 नए मामले सामने आने पर दिल्ली में लॉकडाउन लागू किए जाने की मांग की है। अजय माकन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील करते हुए कहा कि वो फौरन दिल्ली में लॉकडाउन लागू करें।
अजय माकन ने ट्वीट किया कि अरविंज केजरीवाल दिल्ली में तुरंत लॉकडाउन करें। दिल्ली में रिकॉर्ड टूट गया है, जहां पिछले 24 घंटे में कोविड के 8,593 मामले सामने आए हैं बेहतर होगा कि हम दिवाली न मनाएं जहां हजारों (या लाख से ज्यादा) लोगों के लिए यह अंतिम दिवाली न साबित हो। प्लीज यह एक आपात स्थिति है। दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 8,593 नए मामले सामने आने का अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोराना से 85 लोगों की मौत होने की खबर है। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या अब 4,59,975 हो गई है। वहीं इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 7,228 हो गई है।