उज्जैन। पॉस्को एक्ट में गिरफ्तार युवक मंगलवार-बुधवार रात थाने से भाग निकला था जिसका आज सुबह तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। लापरवाही बरतने पर प्रधान आरक्षक और दो होमगार्ड सैनिकों को हटाया गया है।
राघवी थाना पुलिस ने अगस्त माह में लापता हुई नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कर सोमवार को ग्राम सादड़ाखेड़ा थाना डग जिला राजस्थान के रहने वाले गोवर्धनलाल को हिरासत में लिया था। जिसके खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट की धारा बढ़ाई गई थी। युवक को न्यायालय में पेश किया गया था जहां से एक दिन की रिमांड पर पुलिस उससे थाने ले जाकर पूछताछ कर रही थी। रात में युवक हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग निकला। मामले में प्रधान आरक्षक गोकुलसिंह को निलंबित कर दिया गया था और दो होमगार्ड सैनिकों को लाइन अटैच किया गया है। युवक की तलाश में टीम राजस्थान भेजी गई थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था।