लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बैंक मित्र की हत्या कर बदमाश दो लाख की नकदी व लैपटॉप लूट कर फरार हो गये। जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। बैंक मित्र का शव गांव के पास ही जंगल में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बैंक मित्र की धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हरदोई के मल्लावां कोतवाली इलाके के देवमनपुर गांव के रहने वाले पंकज का शव गांव से कुछ दूर कौशिया गांव में प्राइमरी स्कूल के पास पीछे जंगलों में पड़ा मिला। पंकज सहज जन सेवा केंद्र चलाने के साथ-साथ बैंक ऑफ इंडिया में बैंक मित्र भी था। परिवारवालों के मुताबिक उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। रास्ते में इस वारदात को अंजाम दिया गया। जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं पहुंचा, तो परिवारवालों को चिंता सताने लगी। इसके बाद पंकज की खोजबीन शुरू कर दी गई। उसका शव कौशिया गांव के जंगल में पड़ा मिला। पंकज के शव को देख परिवारीजनों में चीत्कार मच गई।