पुराने विवाद में हुई घटना, हमलावर की तलाश
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
शराब दुकान में आपसी विवाद के चलते रविवार दोपहर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। अचानक हुए घटनाक्रम के बाद अफरा तफरी मच गई चाकू से हमला करने वाला युवक मौके से भाग निकला। पुलिस की एक टीम की तलाश में लगी हुई है।

महाकाल थाना पुलिस ने जयसिंहपुरा गणेश कॉलोनी में रहने वाला रोहित पिता देवी सिंह माली 34 साल क्षेत्र की देशी शराब दुकान में शराब पीने पहुंचा था जहां भूरा माली भी पहुंच गया। दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा था आमना सामना होने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान भूरा ने चाकू निकालकर रोहित के गले पर वार कर दिया। रोहित ने जान बचाने के लिए दौड़ लगाई लेकिन भूरा ने पीछा कर उस पर चाकू के कुछ और वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोहित लहूलुहान होकर गिर पड़ा जिसे देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने रोहित को उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन खून अधिक बहने से उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी लगते ही महाकाल थाना प्रभारी अरविंद तोमर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। हमलावर का नाम सामने आते ही उसकी तलाश शुरू की गई। इधर मृतक रोहित के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए लाश परिजनों को सौंपी गई। बताया जा रहा था कि दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। शराब दुकान में भी पुरानी बात को लेकर ही दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। घटनाक्रम के बाद से पुलिस की एक टीम हमलावर की तलाश में जुटी हुई है। उसके परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना था कि हमलावर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।