एक की मौके पर मौत दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बाइक पर सवार होकर दो युवक बाजार के लिए निकले थे। रास्ते में तेज रफ्तार से दौड़ती कार नहीं बाइक को टक्कर मार दी मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। दूसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। कुछ देर बाद उसकी भी सांसे थम गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र की सीमा में रहने वाला मनीष पिता कैलाश और उमेश पिता बालू बाइक पर सवार होकर शाम 6.30 बजे के लगभग बाजार की ओर जा रहे थे। नागदा रोड नवादा चौपाटी के समीप तेज रफ्तार से आई कार में उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए चालक कार लेकर मौके से भाग निकला। लोगों की भीड़ लग गई दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उमेश की मौत हो चुकी थी। मनीष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। वही उमेश की मौत के मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। वही मनीष की मौत जिला अस्पताल में होने पर अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। जहां से जांच डायरी आने पर मार्ग काम कर कार चालक की तलाश शुरू की जाएगी।