उज्जैन। युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। आज बदमाशों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि तिलकेश्वर कालोनी में रोहित किराना दुकान के पास जितेन्द्र पिता राधेश्याम 28 वर्ष पर रविवार देर शाम लक्की, पवन और नागू निवासी हरिजन बस्ती भैरुनाला ने मिलकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। तीनों के खिलाफ घायल के बयान दर्ज कर मामला दर्ज किया गया था। जिन्हे गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया गया है। हमले के पीछे वजह सामने आई है कि घायल ने तीनों को अपने घर के बाहर बैठने से मना किया था। जिसके चलते विवाद होने पर उसे चाकू मारे गये थे। दीपावली के दूसरे दिन छोटी-छोटी बात पर कई थाना क्षेत्र में विवाद होने पर संबंधित पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच में लिये है।