उज्जैन। देशी शराब दुकान में हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गये बदमाश को मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया। हत्या का घटनाक्रम कैमरे में कैद हुआ था। महाकाल टीआई अरविंद तोमर ने बताया कि जयसिंहपुरा देशी शराब दुकान में रविवार दोपहर रोहित पिता देवीचंद माली 34 वर्ष निवासी गणेश कालोनी की चाकू से गला रेतकर भूरा माली ने हत्या कर दी थी। जिसे गिरफ्तार करने के बाद हत्या में प्रयुक्त चाकू बरमाद कर उसे न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से भैरवगढ़ जेल भेजा गया है। टीआई के रोहित ने एक वर्ष पहले भूरा को चाकू मार दिये थे।