तराना/माकड़ौन। क्षेत्र में पिछले दिनों से लगातार दुर्घटनाओं का सिलसिला चल रहा है। मंगलवार को फिर दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें एक गंभीर घायल को उज्जैन रेफर किया है। माकड़ौन थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि माकड़ौन डेलची बाईपास पर राजपाल पिता इंदरसिंह राजपूत निवासी नांदेड़ व दीपक पिता अशोक शर्मा निवासी पालडा जिला शाजापुर की माकड़ौन डेलची बाईपास पर मोटर साइकिलो की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें राजपाल गंभीर घायल है जिसे उज्जैन रेफर किया गया है। वही दीपक को मामूली चोटे आई है।