रिटायर्ड सैन्य अधिकारी के बेटे का कुछ दिन बाद होना है विवाह
उज्जैन। देवास रोड अभिलाषा कॉलोनी में मंगलवार दिन दहाड़े चोरी की बड़ी वारदात होना सामने आया है। देर शाम जानकारी सामने आने के बाद पता चला कि वारदात करने वाले बदमाश फोर व्हीलर वाहन से आए थे और करीब 1 घंटे तक घर में रहे। बदमाशों ने लाखों रुपए के आभूषण के साथ ढाई लाख की नगद राशि चोरी की है।
नागझिरी थाना क्षेत्र की अभिलाषा कॉलोनी में रिटायर्ड सैन्य अधिकारी मनोहरलाल पिता मदनलाल पाड़ोलिया का मकान बना हुआ है। देव उठनी ग्यारस के बाद उनके पुत्र का विवाह होना है। परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था। कल दोपहर खरीददारी के लिए सभी बाजार गए थे। इस बीच दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने उनके मकान के पिछले हिस्से से छत पर चढऩे के बाद टॉवर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर लिया। देर शाम को परिवार बाजार से घर लौटा तो उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। चोरों ने करीब 12 तोला सोने से बने चार हार, 1 कड़ा, सोने की तीन जोड़ झुमकी के साथ ढाई किलो चांदी से बने चार जोड़ पट्टी, एक चेन, बच्चों के हाथ के कड़े और अन्य आभूषण, एक जोड़ लहंगा-चुन्नी, दुल्हन के लिए रखी हजारों रुपए कीमत की चार साडिय़ां और ढाई लाख रुपए नकद चोरी कर लिए थे। लाखों की वारदात होने पर नागझिरी थाना प्रभारी जेआर बरडे अपनी टीम के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंच गए थे। रिटायर्ड सैन्य अधिकारी के घर चोरी की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मिली तो सीएसपी और एएसपी भी मौके पर पहुंचे।
फोर व्हीलर वाहन खड़ा था घर के बाहर
विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि दोपहर में मनोहरलाल पाड़ोलिया के घर के बाहर एक फोर व्हीलर वाहन खड़ा था। वहीं दो-तीन लोग दिखाई दिए थे। आसपास के लोगों को लगा कि परिवार में शादी है तो मेहमान आए होंगे और वाहन से कुछ सामान ले जाया जा रहा होगा। लोगों को शंका नहीं हुई कि वाहन से बदमाश आए हैं और घर में चोरी की वारदात हो रही है। करीब एक घंटे तक बदमाश मकान में रहे। वाहन बिना नंबर का था। जानकारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिए हैं। एएसपी अमरेन्द्रसिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों का सुराग लगा लिया जाएगा।
रात्रि चेकिंग के दिए निर्देश
दिन दहाड़े हुई चोरी की वारदात के बाद एएसपी अमरेन्द्रसिंह ने रात्रि में वाहनों की तलाशी और चेकिंग के सख्त निर्देश जारी किए। वायरलेस सेट पर उन्होंने बिना नंबर के वाहनों को रोककर संबंधित चालक से पूछताछ करने और देर रात बाइक पर घुमने वाले संदिग्धों की तलाशी लेने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं। दीपावली के बाद अब शहर में विवाह समारोह की शुरुआत होने वाली है। जिसको लेकर भी शहर की कॉलोनी, मोहल्लों और विवाह स्थलों के आसपास नजर बनाए रखने के आदेश पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं।