उज्जैन। पिछले दिनों हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा पर 10 अक्टूबर को हुई सड़क दुर्घटना में अनुज पिता राजेन्द्र 18 वर्ष निवासी मंगल कालोनी की मौत हो गई थी। दुर्घटना कार से होना सामने आई थी। जांच के दौरान पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर लगे कैमरों के फुटेज देखने और विवेचना के बाद कार क्रमांक एमपी-12-सी-5314 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। एक अन्य मामले में बुधवार को तपोभूमि के समीप हुई दुर्घटना में घायल सुंदरलाल चौधरी ग्राम जरखोदा की शिकायत कार क्रमांक एमपी 09 सीए 3919 के चालक पर प्रकरण दर्ज किया गया है।