उज्जैन। आज सुबह कानीपुरा मार्ग पर घायल युवक की जानकारी मिलने पर पुलिस उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। संभावना है कि युवक के साथ रात्रि में लूट की वारदात हुई है। उसकी बाइक और मोबाइल गायब है।
डायल हंड्रेड को आज सुबह सूचना मिली थी कि कानीपुरा मार्ग सायरा खेड़ी में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। युवक के सिर में चोट के निशान थे। पूछताछ में सामने आया कि घायल का नाम लखन पिता दिनेश योगी है और वह मूल रूप से तराना का रहने वाला है। उसका एक मकान आगर रोड स्थित बापू नगर में बना हुआ है। रात को वह बाइक पर सवार होकर तराना जा रहा था। रास्ते में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटनास्थल से उसकी बाइक और मोबाइल गायब मिला है। युवक ने अपने साथ लूट होने की बात कही है। लेकिन पुलिस का मानना है कि वह शराब के नशे में था। उसके द्वारा हमला वालों की कोई जानकारी नहीं दी। जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।