उज्जैन। बीमा राशि कुछ सालों में डबल करने का झांसा देने वाली चिटफंड कंपनी के खिलाफ पांच साल बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फरियादी द्वारा मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई थी।
सनशाइन टॉवर में साईप्रसाद फूड लिमिटेड कंपनी वर्ष 2015 में खोली गई थी जिसके कर्ताधर्ता पुणे महाराष्ट्र के रहने वाले थे। कंपनी का संचालन बाला साहेब भापकर, उसकी पत्नी वंदना भापकर, पुत्र शशांक भापकर के साथ शिशुपाल यादव और सतीश सिर्वे द्वारा किया जा रहा था। मैनेजर शिशुपाल और प्रबंधक बाला साहेब ने लोगों को बीमे की राशि कुछ सालों में ही डबल करने का झांसा देकर निवेशकों से लाखों रुपए जमा करा लिए थे। कुछ समय बाद कंपनी के संचालकगण ऑफिस पर ताला लगाकर गायब हो गए। कई लोगों का पैसा वापस नहीं मिला तो मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई। लेकिन लंबी जांच प्रक्रिया में मामला उलझा रहा। इस दौरान विक्रम नगर झोपड़ पट्टी में रहने वाले आत्माराम पिता हिंदू सूर्यवंशी ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की। जहां से मामले में पुलिस को प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए। बीती रात पुलिस ने आत्माराम की शिकायत पर वर्ष 2015 से वर्ष 2020 तक हुई धोखाधड़ी के मामले में कंपनी के संचालकगणों के खिलाफ धारा 420, 406, 6(1) मध्यप्रदेश निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत मामला दर्ज कर संचालकों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं। कंपनी के संचालक महाराष्ट्र और उज्जैन के रहने वाले हैं। पुलिस की एक टीम मामले में महाराष्ट्र रवाना की जाएगी।