जैन समाजजनों को मिलेगी धर्म ओर आध्यात्म की अनमोल धरोहर
शाजापुर। शाजापुर नगर की धन्यधरा पर निर्मित होने वाली जैन समाज की विशेष धार्मिक धरोहर भुवनभानु विद्या विहार का भूमिपूजन समाजजनों द्वारा शुभ मुहूर्त में किया गया। जिसके साथ इस बहुप्रतिक्षित निर्माण कार्य का प्रारंभ भी हो गया।
नगर के चौबीस जिनालय धाम शाजापुर के प्रणेता परम पूज्य अनुयोगाचार्य श्रीवीररत्न विजयजी महाराज साहब के शुभ आशीर्वाद से नगर के लालघाटी स्थित बापू की कुटिया के समीप एक भव्य जिनालय का निर्माण किया जा रहा है। जिसके निर्माण की प्रक्रिया विगत लंबे समय से गतिशील थी। गुरूवार को शुभ मुहूर्त में अपरान्ह 12:39 बजे जैन मंत्रास के संस्थापक सीए सुरेन्द्रजी राखेचा के मुख्य आतिथ्य एवं समाजजनों की उपस्थिति में ट्रस्ट मंडल के सदस्यों द्वारा भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का श्रीगणेश किया गया। नवनिर्मित देवस्थल पर भव्य शोभायमान जिन मंदिर बनाया जाना प्रस्तावित है। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकेन्द्र नारेलिया, ज्ञानचंद भंसाली, मनोज गोलेछा, शैलेन्द्र जैन, प्रतीक जैन, अनिल गोलेछा, महेश जैन, संदीप जैन, मनीष जैन व कामेश जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।