आजाद अग्रिहोत्री/ब्यूरो
अमझेरा पुलिस की तत्परता से घायलों को तत्काल मिली राहत
माटी की महिमा न्यूज/सरदारपुर
मांगोद-अमझेरा मार्ग पर ट्राले व बस की टक्कर में ट्रक ड्राइवर समेत बस में सवार 11 मजदूर घायल हो गए। अमझेरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचा कर इलाज करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अमझेरा-मांगोद मार्ग पर गुजरात से मजदूरों को छोडऩे आ रही बस एमपी 41 टीए 0717 की भिड़ंत मनावर की ओर से आ रहे सीमेंट से भरे ट्राले एमपी 09 एचएम 7614 से हो गई। भिड़ंत में बस में सवार 11 मजदूर एवं ट्राले का ड्राइवर घायल हुए। सूचना मिलने पर तत्काल अमझेरा की 100 डायल व थाना मोबाइल घटना स्थल पर पहुंची व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचा कर इलाज करवाया।
बस में 38 मजदूर सवार थे। जो गुजरात काम करने गए थे। बस उनको छोडऩे आ रही थी। जिसमें सवार गीताबाई पति चिल्लू जमरे उम्र 25 वर्ष, जितेंद्र पिता कैलाश जमरे उम्र 18 वर्ष, गणेश पिता छगनिया जमरे उम्र 30 वर्ष, पिंकी पति चमरिया सोलंकी उम्र 24 वर्ष, निशा पति टिकेश सोलंकी उम्र 22 वर्ष, टिकेश पिता नासरिया सोलंकी उम्र 24 वर्ष, अजय पिता शंकर उम्र 14 वर्ष, रमता पिता शंकर उम्र 17 वर्ष, सुमेरिया पिता लालजी उम्र 25 वर्ष, महेश पिता गणेश उम्र 7 वर्ष, रामलाल पिता विजय मोरे उम्र 18 वर्ष घायल हुए। इस भिड़ंत में ट्राले का ड्राइवर 32 वर्षीय महेश पिता भूरसिंह निवासी गंधवानी भी घायल हुआ। भिड़ंत के बाद बस ड्राइवर मोके से फरार हो गया। मजदूर बड़वानी के थान गांव, परखोदरा, पोकलिया, गंधावल के बताए जाते है। बस ट्राले की भिड़ंत कु सूचना पर अमझेरा टीआई रतनलाल मीणा थाना टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, स्थिति को संभाला व घायलों को तत्काल 100 डायल व थाना मोबाइल से अस्पताल पहुंचा कर उनका इलाज करवाया। घटना के बाद राहत व बचाव कार्य में अपनी टीम के साथ अमझेरा टीआई रतनलाल मीणा, 100 डायल के चालक आफताब खान व सैनिक सुखलाल का सराहनीय कार्य रहा। घायलों को मिला तत्काल सहयोग पर थाना अमझेरा की सर्वत्र प्रशंसा हुई।