माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। बुलेट के सायलेंस से निकल रही पटाखों की आवाज के साथ आग को देख पुलिस ने बुलेट चालक को पकड़कर उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। वाहनों के सायलेंसरों को मॉडीफाई कराकर वाहन चालक रात के समय सड़कों से गुजरते हुए पटाखों की आवाज करते हैं जिससे लोग दहशत में आ जाते हैं और मार्ग से गुजर रहे लोग भयभीत हो जाते हैं।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने और वाहनों की चेकिंग के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस रात में भी अभियान चलाकर बदमाशों और संदिग्ध वाहनों की धरपकड़ कर रही है। बीती रात माधवनगर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेठीनगर में एक बुलेट क्रमांक एमपी-13-ईडब्ल्यू-7438 को रोककर जांच की तो उसमें लगे सायलेंसर को मॉडीफाई किया गया था। जिसमें से पटाखों की आवाज के साथ आग की चिंगारी निकल रही थी। नियमों के विरूद्ध सायलेंसर को मॉडीफाई करने के मामले में पुलिस ने बुलेट चालक युवराज पिता सावनसिंह 34 साल निवासी ग्राम बनबनी थाना भाटपचलाना से बुलेट जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 191 में 5 हजार की चालानी कार्रवाई की। विदित हो कि माधवनगर थाना प्रभारी दिनेश प्रजापत ने कुछ दिन पूर्व भी ऐसी ही एक बुलेट जब्त की थी जिसके सायलेंसर से पटाखों की आवाज निकल रही थी। पुलिस ने सायलेंसर को मॉडीफाई कराकर शहर में घुमने वाले वाहन चालकों पर विशेष नजर रखना शुरू कर दिया है। इन वाहन चालकों की वजह से कई लोग परेशानी में पड़ जाते हैं। वाहन चलाने वाले लोगों के पास पहुंचकर अचानक मॉडीफाई सायलेंसर से पटाखों की आवाज निकालते हैं जिससे राह चलते लोगों के साथ दुर्घटना का अंदेशा भी बढ़ जाता है।