उज्जैन। बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में हुई हत्या का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्या फिरौती देकर कराई गई थी। मामले में जमीन विवाद होना सामने आया है। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एएसपी आकाश भूरिया और सीएसपी मनोज रत्नाकर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम उमरना रेलवे फाटक के समीप चार दिन पूर्व एक युवक की लाश बरामद की गई थी। जिसकी शिनाख्त के बाद मामला हत्या का होना सामने आया था। मामले में जांच के दौरान सामने आया कि प्रेमनारायण और दिलीप पाटीदार के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। दिलीप की हत्या के लिए प्रेमनारायण ने 5 लोगों को फिरौती देकर हत्या की योजना बनाई। 14 नवंबर की रात प्रेमनारायण ने अपने हाली गणपत को भेजकर दिलीप को खेत पर बुलाया। जहां उसे शराब पिलाई गई। बाद में दिलीप को छोडऩे की बात कहकर चार लोग कार में अपने साथ ले गए और हत्या कर उसे रेलवे फाटक के समीप फेंक दिया। मामले में एक नाबालिग शामिल था। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।