माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। वहीं दो थाना क्षेत्रों में अज्ञात व्यक्तियों की लाश भी पुलिस ने बरामद की है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम उण्डासा में रहने वाला महेश पिता रामप्रसाद मालवीय 30 वर्ष दीपावली पर कपड़े खरीदकर घर ले गया था। पसंद नहीं आने पर वापस बाइक पर सवार होकर लौटाने के लिए बाजार जा रहा था। रास्ते में उण्डासा के समीप ही बाइक फिसलने पर हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। पांच दिनों से उसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था जहां देर रात उसकी मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम किया गया है। परिजनों के अनुसार मृतक उद्योगपुरी में काम करता था। उसके दो बच्चे हैं। परिवार खेती-किसानी का काम करता है। इसी तरह रात को 108 एम्बुलेंस पंवासा थाना क्षेत्र के सेंट थॉमस स्कूल के समीप से बेहोश मिले 30 वर्षीय युवक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। कोतवाली थाना पुलिस ने भी एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।
सल्फास खाने से युवती की मौत
एक अन्य मामले में माकड़ोन की रहने वाली युवती ने जहर खा लिया था। जिसे परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात में उसकी मौत होने पर माधवनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच माकड़ोन थाना पुलिस को सौंपी जाएगी।