श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। पुलवामा के गूसू इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत आतंकियों को घेर लिया। एनकाउंटर में एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। वहीं आतंकियों की गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया। पुलवामा में एकाउंटर की जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने भी पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के गूसू एरिया में 3-4 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर थी। इसके बाद सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकियों की घेराबंदी की। बौखलाए दहशतगर्दों ने जवानों पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी की मौत हुई है। एनकाउंटर के दौरान एक पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान की मौत हो गई। वहीं पुलिसकर्मी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर अभी जारी है।