माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। बीमारी से परेशान व्यक्ति ने कुछ दिन पहले अस्पताल से छुट्टी होने के बाद मां से कहा था कि ज्यादा दिन जी नहीं पाऊंगा। उसके बाद शनिवार दोपहर को उसकी लाश पटरियों पर पड़ी मिली। मालगाड़ी के सामने कूदकर उसने आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने बताया कि दोपहर 2 बजे के लगभग गदापुलिया रेलवे पटरियों पर एक व्यक्ति के मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली थी। जांच के लिये मौके पर पहुंचे तो लोगों की काफी भीड़ जमा थी। नीलगंगा थाना पुलिस आ चुकी थी। मामला जीआरपी क्षेत्र का होने पर मामले में कार्रवाई शुरु की गई। मृतक की पहचान कुंजीलाल पिता हल्लुलाल सूर्यवंशी 45 वर्ष निवासी अम्बर कालोनी हाल मुकाम हनुमान नाका सामने आया। मृतक के 3 बच्चे और पत्नी आरती घटनास्थल पर पहुंच गई थी। परिजनों के अनुसार कुंजीलाल 5 सालों से पत्नी से अलग रहता था। काफी समय से टीवी की बीमारी से परेशान था। कुछ दिन पहले ही अस्पताल से उसकी छुट्टी हुई थी। 2-3 दिन पहले मां से कहा था कि अब ज्यादा दिन नहीं जी पाऊंगा।