माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
सड़क पार कर रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार से आए ट्रक ने कुचल दिया। ग्रामीण की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम धन्ना खेड़ी में रहने वाला प्रहलाद पिता नागु बागरी 40 वर्ष ग्राम घोंसला कृषि संबंधित दवा लेने के लिए गया था। यहां से लौटकर वह सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आए ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच एच 2617 उसे कुचल दिया। घटनास्थल पर ही प्रहलाद की मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से भाग निकला। जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक की लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाई। आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है वहीं ट्रक नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।