माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
खेत पर काम करने वाले हाली ने रविवार दोपहर घासलेट डालकर खुद को आग लगा ली। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां से इंदौर रेफर किया गया है। राघवी थाने के एएसआई बाबूलाल बरेठा ने बताया कि ग्राम कामलिया खेड़ी में अंतर सिंह आंजना के खेत पर पिछले काफी समय से कैलाश पिता चेना 35 वर्ष हाली का काम कर रहा था। कल खेत पर पाणत करने के बाद उसने खुद पर घासलेट डालकर आग लगा ली। आसपास खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों ने उसे देखा तो आग बुझाई और पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। महिदपुर से कैलाश को जिला अस्पताल लाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया है। एएसआई के अनुसार फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। घायल के बयान दर्ज करने के बाद ही घटनाक्रम स्पष्ट हो पाएगा।