बदमाशों से पिस्टल चाकू किए गए बरामद
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
हथियारों के साथ बदमाशों के शिप्रा नदी किनारे होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की। 5 बदमाशों को हथियारों के साथ पकड़ा गया। बदमाश पेट्रोल पंप पर लूट डकैती की योजना बना कर पहुंचे थ।े लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
शिप्रा नदी किनारे भूखी माता मंदिर के समीप चार से पांच बदमाशों के हथियारों से लैस होकर पहुंचने की जानकारी देर रात पुलिस को मिली थी। महाकाल थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर ने अपनी टीम के साथ भूखी माता क्षेत्र पहुंचकर घेराबंदी की और कुछ ही देर में 5 बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया। उनके पास पिस्टल, चाकू और डंडे थे। बदमाशों को थाने लाकर हथियार बरामद किए गए और पूछताछ शुरू की गई। इस दौरान सामने आया कि बदमाश लूट डकैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उन्होंने मोहनपुरा ब्रिज के समीप पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रखी थी। लूट डकैती का मामला सामने आते ही पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और डकैती का मामला दर्ज कर लिया। आज दोपहर में बदमाशों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। हिरासत में आए बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। एक बदमाश महाकाल थाना क्षेत्र का रहने वाला है, तीन जीवाजी गंज के और 1 चिमनगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। जिनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं । बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।