उज्जैन। देर शाम मकान पर ताला लगा देख बदमाशों ने तोड़ दिया और 200 ग्राम सोने के आभूषण सहित डेढ़ लाख रुपए नगद चुराकर भाग निकले। पुलिस को जानकारी लगी है कि वारदात में 2 बदमाश शामिल थे जिन्हें कुछ लोगों ने देखा है। महिदपुर थाना प्रभारी एसएस चौहान ने बताया कि दर्जी बाखल में रहने वाले अनिल पिता सेवाराम शर्मा तहसील में साइकिल की दुकान संचालित करते हैं । सोमवार दोपहर वह दुकान गए थे उनकी पत्नी भी दुकान पर ही थी। घर पर ताला लगा हुआ था। देर शाम अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर उनके घर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। रात 9 बजे के लगभग अनिल शर्मा अपनी पत्नी के साथ घर लौटे तो ताला टूटा हुआ था। चोरों ने डेढ़ लाख रुपए नगद और 200 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिया। आभूषणों में सिक्के शामिल हैं जो उन्हें साइकल के व्यवसाय में कंपनी की तरफ से इनाम में दिए गए थे। वहीं कुछ पुराने आभूषण थे। थाना प्रभारी के अनुसार जांच के दौरान कुछ लोगों ने बताया कि शर्मा परिवार के घर से जो लोगों को भागते हुए देखा गया था। इस आधार पर दो बदमाशों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं । बदमाशों की तलाश में संदिग्धों से भी पूछताछ शुरू की गई है।