दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं बदमाश पर, पुलिस का जारी है लगातार अभियान
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
गुण्डे बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज दोपहर पुलिस का अमला नगर निगम टीम के साथ बेगमबाग क्षेत्र पहुंचा है। जहां बदमाश के अवैध मकान को तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि बदमाश पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

बताया जा रहा है कि बेगमबाग से माधवगंज स्कूल की ओर जाने वाले मार्ग पर रहने वाले बदमाश बबला उर्फ शाहबुद्दीन के मकान को तोडऩे की कार्रवाई पुलिस और नगर निगम टीम द्वारा शुरू की गई है। नगर निगम द्वारा नोटिस चस्पा किये जाने के बाद पुलिस ने आज सुबह उक्त मकान में रहने वालों को खाली करने के आदेश जारी किए थे। उसके बाद मकान तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर गुण्डे-बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें उनकी अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर जमींदोज करने की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को शिवशक्ति नगर में कार्रवाई की गई थी। वहीं नानाखेड़ा, महाकाल और चिमनगंज थाना क्षेत्र के साथ माधवनगर में भी कार्रवाई हो चुकी है।