१५ हजार में लाते थे २५ हजार में बेचते थे
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
पिस्टल रिवाल्वर के साथ पकड़ाए २ सौदागरों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। दोनों १५ हजार में पिस्टल रिवाल्वर लाते थे और २५ से ३० हजार में बेचते थे। एक कुख्यात बदमाश था जिससे पुलिस को कई सुराग मिले हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पवासा थाना पुलिस ने उन्हेल के नागझिरी क्षेत्र में रहने वाले एक बदमाश को पिस्टल के साथ पकड़ा था। जिसकी निशानदेही पर माकड़ोन थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश को भी हिरासत में लिया गया। दोनों की निशानदेही पर चार पिस्टल और एक रिवाल्वर बरामद की गई थी। साथ ही उनके पास जिंदा कारतूस भी मिले थे। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार पूछताछ में दोनों से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जिसकी पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है। हिरासत में लेकर जेल भेजे गए दोनों आरोपियों ने पिस्टल रिवाल्वर कहां से लाते थे इस बात की जानकारी दी है जिसके आधार पर आगामी दिनों में कुछ और बदमाशों को हिरासत में लेकर हथियार बरामद किए जा सकते हैं।
१८ अपराध दर्ज है बदमाश पर
हथियारों की सौदागरी और तस्करी में गिरफ्तार किए गए कुख्यात बदमाश दिलीप सिंह पेंटर पर १८ से अधिक अपराध दर्ज हैं जिसमें तराना, माकड़ोन, आगर कोतवाली, शाजापुर, कानड़, पचोर,राजगढ़ में बदमाश संगीन अपराध को अंजाम दे चुका है। कई मामले न्यायालय में विचाराधीन है वही एक मामले में दोषमुक्त हो चुका है। एक मामले में उसे ५ साल की सजा हुई थी। कुख्यात बदमाश विगत १२ वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया है जिसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई।
आरक्षक को भी भेजा जेल
जहरीली शराब मामले में आरक्षक की भूमिका सामने आने के बाद खारा कुआं थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी नहीं होने पर १० हजार का इनाम घोषित किया गया था। मंगलवार देर शाम आरक्षक ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। विदित हो कि आरक्षक लंबे समय से फरार चल रहा था। वही जहरीली शराब से डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। आरक्षक जहरीली शराब बेचने वालों के साथ मिला होना पाया गया था। इस मामले में दो आरक्षकों को पूर्व में पुलिस जेल भेज चुकी है।