नई दिल्ली: चीन के साथ रिश्तों के लेकर अमेरिका में मंथन का दौर जारी है. अमेरिकी विदेशी मंत्री माइक पोम्पियो ने अब चीन के लिए नया रास्ता अख्तियार करने का संकेत दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि चीन के मामले में अमेरिका की पुरानी नीति कारगर साबित नहीं हुई. एक इंटरव्यू में पोम्पियो ने माना है कि अमेरिका ने चीन में आर्थिक खुलापन को बढ़ावा दिया ताकि राजनीतिक स्वतंत्रता के साथ चीन के लोगों को मूलभूत अधिकार मिले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ने पिछली सरकारों के फैसले की आलोचना नही की लेकिन साफ कर दिया कि अब चीन के मामले में नई नीति अपनाने की जरूरत है. माइक पोम्पियो ने इस मामले में राष्ट्रपति ट्रंप को पिछले राष्ट्रपतियों से अलग बताते हुए दावा किया कि वो चीन के मामले में एक अलग रास्ते पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन हों या डेमोक्रेट, पिछले राष्ट्रपतियों ने चीन के साथ व्यापारिक रिश्तों को बढ़ा दिया लेकिन उससे अमेरिकी मध्य वर्ग को नौकरियां गंवानी पड़ी. इससे ना सिर्फ अमेरिका को आर्थिक क्षति हुई बल्कि खुद चीन के अंदर भी लोगों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ है.