4 दिन पहले प्रशासन की टीम ने मारा था छापा
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
मिलावट खोरी के कारखाने पर आज सुबह प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पहुंचकर जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की है। कारखाने पर 4 दिन पहले प्रशासन की टीम ने छापा मारा था। लाल मिर्च पाउडर में मिलावट होना सामने आई थी जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कारखाना तोडऩे की कार्रवाई की गई है।
गुंडे बदमाशों के अवैध मकानों को तोडऩे की कार्रवाई के साथ मिलावट खोरी करने वालों के खिलाफ भी प्रशासन ने अपनी मुहिम तेज कर दी है। 21 नवंबर की शाम गढ़कालिका क्षेत्र में एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी और खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन की टीम ने आयुष पिसाई केंद्र पर छापा मारा था। जहां लाल मिर्ची पाउडर की बड़ी मात्रा में पिसाई कर शहर सहित जिले में सप्लाई की जा रही थी। मिर्ची पाउडर में मिलावट की आशंका थी जिसके चलते जांच सैंपल भरा गया था। बुधवार देर शाम जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद मिर्ची पाउडर में मिलावट होना पाया गया जिसके चलते आज सुबह प्रशासन और नगर निगम की टीम गढ़कालिका क्षेत्र पहुंची और आयुष पिसाई केंद्र को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की। विदित हो कि महेश पोरवाल ने किराए पर राम प्रसाद की खेत भूमि को लेकर पिसाई केंद्र खोला था। मिर्ची पाउडर में मिलावट कर वह काफी समय से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था। जिसके चलते प्रशासन और नगर निगम की टीम ने जमींदोज किया है ।प्रशासन की टीम ने कुछ दिनों पूर्व उंडासा क्षेत्र के अष्टमूर्ति मिल्क फूड पर बड़ी कार्रवाई की थी। जहां नकली मावा और भी बनाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए कीमत का नकली मावा और घी बरामद किया गया था जिसकी जांच मौके पर ही करने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने नगर निगम के साथ मिलकर उक्त मिलावट खोरी के कारखाने को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। 2 दिन में मिलावट खोरी के कारखाने को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया गया था। प्रशासन ने मिलावट खोरी करने वालों की तरफ अपनी नजरें घुमा ली है। शहर में जहां पुलिस गुंडे बदमाशों के अवैध निर्माणों को तोड़ रही है वहीं अब प्रशासन की टीम मिलावट खोरी करने वालों पर शिकंजा कसती नजर आ रही है।