उज्जैन। शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर के पास विराट हनुमान मंदिर में विराजित अति प्राचीन श्री पद्मनाभम व लक्ष्मीजी की प्रतिमा का मंत्रोच्चार व पूजन-अर्चन कर देव प्रबोधिनी एकादशी पर्व जागरण कराया। मंदिर के पुजारी पंडित विशाल शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक अद्भुत व दुर्लभ प्रतिमा है। संपूर्ण चातुर्मास में इनकी पूजा नहीं करते हैं। इस दौरान भगवान को शयन करवाया जाता है तथा देव प्रबोधनी एकादशी पर जागरण कराने के बाद पूजा शुरू होती है। जिनके विवाह नहीं हो रहे हैं वे इन पद्मनाभम नारायण व लक्ष्मीजी को पीले पुष्प की माला चढ़ाकर हल्दी लगा पूजन करें तो शीघ्र ही उनका विवाह सम्पन्न होता हैं। मंदिर में देव प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी सालिगराम का विवाह भी कराया गया।