माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
पति की बाइक पर सवार वृद्धा के ऊपर से इंडियन गैस के ट्रक का पहिया गुजर गया। मौके पर ही वृद्धा की मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक चला रहा पति भी घायल हुआ है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
महिदपुर थाना क्षेत्र के बस स्टेण्ड स्थित पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार शाम दुर्घटना में भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सालाखेड़ी में रहने वाली बसंता बाई पति अमरसिंह बांछड़ा 55 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बसंता बाई पति की बाइक पर सवार होकर उज्जैन के लिए लौट रही थी। इस दौरान गड्ढों की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पीछे बैठी बसंता बाई अचानक गिर पड़ी। पति समीप ही नाले में गिरकर घायल हो गया।
दंपत्ति खुद को संभाल पाते तभी तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ आया इंडियन गैस का ट्रक वृद्धा के ऊपर चढ़ गया। जिसके नीचे दबने से बसंता बाई की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते ही लोगों की भीड़ लग गई। अमरसिंह अपनी पत्नी बसंता बाई का शव देख संतुलन खो बैठा। पुलिस ने बमुश्किल उसे काबू में किया और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और पति का प्राथमिक उपचार कराया। मामले में चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ट्रक जब्त किया है। आज सुबह मृतका के परिजन महिदपुर पहुंच गए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बॉडी अंतिम संस्कार के लिए सौंपी है।