उज्जैन। शहर में चोरी की वारदातों का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार को दिनदहाड़े माधवनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ब्यूटी पार्लर में वारदात को अंजाम दिया है। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि महानंदानगर क्षेत्र में रुद्रराज पिता शैलेष चौरे निवासी महावीर बाग कालोनी द्वारा ब्यूटी पार्लर संचालित किया जाता है। शुक्रवार को पार्लर बंद था। इसका फायदा अज्ञात बदमाशों ने उठाकर ताला तोड़ा और वहां से पार्लर संबंधित उपकरण और फैशियल क्रीम सहित काउंटर के गल्ले में रखी कुछ नकदी चुराकर ले गए। मामले की जानकारी लगने पर रुद्रराज चौरे ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। महानंदानगर में हुई चोरी से पहले माधवनगर थाना क्षेत्र के छायानगर स्थित एक मकान में चोरी की वारदात दिनदहाड़े होना सामने आई थी। वहीं कुछ दिनों पूर्व जीडीसी कॉलेज के समीप सांची पार्लर में भी चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए हजारों रुपए का सामान साफ कर दिया था। चोरी की वारदातों में नागझिरी क्षेत्र की भी एक बड़ी वारदात शामिल है। सेवानिवृत्त आर्मी अधिकारी के घर हुई लाखों की चोरी का सुराग मिलने के बाद भी बदमाश गिरफ्त से दूर हैं।