माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
गुजरात से लौट कर आए युवक की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ पुख्ता सुराग लगे हैं। शराब पीने के बाद हुए विवाद में हत्या की जाना सामने आया है। पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है पूछताछ पूरी होने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।
झारडा थाना क्षेत्र के ग्राम काना खेड़ी श्मशान के समीप 26 नवंबर की शाम एक युवक की लाश मिली थी। मृतक से सिर में गंभीर चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का सामने आया था। मृतक की पहचान रमेश पिता भेरु लाल 24 वर्ष निवासी काना खेड़ी के रूप में हुई थी। मृतक गुजरात में मजदूरी करता था और घटनाक्रम से 2 दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान सामने आया कि वह अपने भाई को दोस्तों से मिलने की बात कहकर निकला था। उसने दोस्तों के साथ मिलकर शराब पी थी। संभवत इस दौरान विवाद होने पर उसकी सिर पर वार करने के बाद हत्या को अंजाम दिया गया। मामले में गांव के ही रहने वाले एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। थाना प्रभारी अरविंद तांबे का कहना था कि साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। वही पूछताछ में हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है जिसके सामने आने पर ही मामले का खुलासा किया जाएगा।