माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती रात प्रियदर्शनी चौराहा के समीप खड़ी कार में अज्ञात बदमाशों ने तोडफ़ोड़ कर दी। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस आज सुबह जांच के लिए मौके पर पहुंची है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए हैं।
कार ड्रायविंग सिखाने वाले मां गंगा ड्रायविंग संचालक की कार प्रियदर्शनी चौराहा के समीप खड़ी हुई थी जिसके कांच रात के समय अज्ञात बदमाशों ने डंडा मारकर फोड़ दिए। घटनाक्रम की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसके फुटेज देखने पर सामने आया है कि बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए थे जिन्होंने घटनाक्रम को अंजाम दिया है। पुलिस बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। फिलहाल सामने नहीं आ पाया है कि बदमाशों ने कार फोडऩे की घटना को क्यों अंजाम दिया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा।